इंफाल: मणिपुर के इंफाल शहर के नगाम्पल इलाके में शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें बल के एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस ने मीडिया को बताया कि घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है और उमेश नाम के जवान की मौत घटनास्थल पर हो गई।
इससे पहले शुक्रवार तड़के कंगपोकपी जिले में आईईडी विस्फोट हुआ था। यह विस्फोट मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के कार्यक्रम से चंद घंटे पहले हुआ था। पुलिस ने बताया कि गाड़ी सीआरपीएफ कर्मियों की छोटी टुकड़ी को कंगपोकपी जिले से इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल में स्थित उनके शिविर ले जा रही थी। घायल जवान की पहचान राम रंजन के तौर पर हुई है और उन्हें क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।


