श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ हो रही है। खबर के मुताबिक इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक यहां एक घर में करीब 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में सेना सर्च ऑप्रेशन चला रही थी कि यहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर पायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। पिछले काफी समय से राज्य में आतंकियों की गतिविधियां पहले से काफी बढ़ गई हैं।