नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले चार दिनों से लगातार घट रहे हैं। इस दौरान पेट्रोल 1.09 रुपए और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली में क्रमश: 25 तथा 17 पैसे प्रति लीटर कम हुए।
राजधानी में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपए और डीजल की कीमत 75.19 रुपए है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दाम क्रमश: 87.21 रुपये और 78.82 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में कीमतें क्रमश: 83.58 रुपए और 77.04 रुपए प्रति लीटर तो चेन्नई में क्रमश: 84.96 रुपये तथा 79.51 रुपए प्रति लीटर रह गई हैं।
