goverment Ad
Goverment ad2

वीकेंड का वार: जहां श्रीसंत पर निकलेगा सलमान का गुस्सा, वहीं घरवालों के निशाने पर आई सुरभि

Header Top

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 12 में इस हफ्ते काफी धमाल देखने को मिलेगा। वहीं शो को शुरु हुए भी 1 महीना हो गया है। घर में जहां कई कंटेस्टेंट्स खेल को बखूबी समझने लगे तो वहीं कई कंटेस्टेंट्स जल्दबाजी के चक्कर में जीती हुई बाजी भी हारते हुए नजर आ रहे है।

एक समय दर्शकों को लगा था कि श्रीसंत जल्द ही घर से बेघर हो जाएंगे, लेकिन बीच में उन्होंने इस खेल को बखूबी खेला, लेकिन उनके नाक पर बैठा गुस्सा पूरा खेल ही खराब कर देता है। साथ ही जिस तरह से श्रीसंत किसी भी टास्क को बीच में छोड़ देते है, उससे दर्शक काफी निराश भी हो जाते हैं।

बीते  एपिसोड में सलमान ने भी श्रीसंत  से इसी बात को लेकर डिस्कशन किया। सलमान श्रीसंत के स्पोर्ट्समैन वाली स्पिरिट पर सवाल उठाते हैं। सुरभि राणा भी श्रीसंत के खिलाफ काफी बातें बोलती हैं।

Shreegrah

इसके साथ ही वह कहती हैं कि श्रीसंत एेसा सिर्फ सब कुछ अटेंशन पाने के लिए करते है। जब टास्क में कुछ करने की बारी आती है तो वह कुछ भी नहीं करते है। सुरभि की बातें सुनकर श्रीसंत काफी गुस्से में आ जाते है।

सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते करणवीर सुरक्षित है। घर के सबसे बड़े गुनेहगार के तौर पर सुरभि का नाम आता है। इसके बाद सुरभि नॉन-वेजेटेरियन होने के चलते फिश टास्क करने से मना कर देती है। इसके बाद वो जसलीन का नाम लेती है। लेकिन बाद में सुरभि रोमिल का नाम लेती है।

COLORS

@ColorsTV

This is about to get intense as @BeingSalmanKhan questions @sreesanth36‘s sportsmanship! Tune in tonight at 9 PM for all the gossip. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom

आने वाले एपिसोड में रोमिल चौधरी और श्रीसंत के बीच देखेंगे दंगल और सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में ये दोनों एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने वाले हैं।इसके साथ ही एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी भी नजर आएंगी। भुवनेश्वरी इस शो में शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव के साथ एक डिबेट में हिस्सा लेने वाली है। अब देखना होगा डिबेट में हिस्सा लेने वाले सदस्यों को घरवालों से रुबरु होने का मौका मिलेगा या नहीं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
आज दिनांक 8 जून 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता क... हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों... हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्... हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ मीटिंग की हरदा : 2 आरोपियों को जिला बदर किया हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की हरदा ; मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हरदा ; प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने वितरण केन्द्र टिमरनी का निरीक्षण किया विद्युत आपूर्ति के संबंध म... हरदा ; ग्राम डोलरिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 8 जून को लगेगा