ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

3 सूने मकान सहित मंदिर मेे चोरी,पुलिस की सुस्ती के चलते चोरो के हौसले बुलंद

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर । नगर में अपराधियों केे हौसले बुलंद हो रहे है। रविवार की रात पूरे शहर में 4 स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई है ऐसा लग रहा है कि अपराधियों को अब पुलिस प्रशासन का खौफ नही रहा है। इंदौर अब अपराधियों की शरणास्थली बनता जा रहा है। आस पास के नगरीय क्षे़त्रों के अपराधी यहां पर अपना बसेरा जमाए।
चोरों ने एक मंदिर और तीन सूने मकानों पर धावा बोला
 आरोपी मंदिर से गाय माता की मूर्ति और अन्य सामान ले भागे, जबकि घरों से हजारों नकदी और जेवर चुरा ले गए।
मामला नं 01
तिलक नगर इलाके में चोरी की वारदात गोयल नगर में रहने वाले डॉ. राजेश कुमार पिता लक्ष्मीप्रसाद के सूने मकान में 29 अप्रैल की शाम 4 बजे से 4.30 बजे के बीच हुई। उन्होंने बताया कि वे घर से बाहर गए थे। आधे घंटे बाद लौटे तो घर का ताला टूटा मिला।  अलमारी का सामान बिखरा  था। अज्ञात आरोपी सोने का मंगल सूत्र मोबाइल, चांदी की बिछिया, चार हाथ घड़ी और 3 हजार 500 रुपए चुरा ले गया था।

- Install Android App -

मामला नं 02
 थाना परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि जगजीवन राम नगर में रहने वाले बुजुर्ग हरिराम कछोरे (71) के मकान में घुसा बदमाश चोर सोने की 11 ग्राम वजनी चैन चुरा ले गया।
मामला नं 03
थाना भंवरकुआं इलाके में एक फ्लैट में चोरी हो गई। पुलिस ने फरियादी शिल्पी ङ्क्षसह निवासी गोलटेनगंज (बिहार) की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि इंद्रपुरी कॉलोनी में 30 अप्रैल की शाम 4.45 से 5.30 बजे के बीच अज्ञात बदमाश फ्लैट का ताला तोड़ कर सोने की 10 ग्राम की चेन, अंगूठी और 15 हजार रुपए चुराकर ले गया ।
मामला नं 04 
बेटमा में चोरों ने शनि मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक वारदात 30 अप्रैल की रात मेंं हुई। फरियादी अनोखीलाल पिता बाबूलाल जोशी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अज्ञात बदमाश रात्रि में मंदिर का ताला तोडक़र पीतल की गाय माता की मूर्ति, तीन तांबे के लौटे, तीन बड़ी घंटी, तांबे का बड़ा घडा और अन्य सामान चुरा ले गए।

पुलिस को आरोपियों का  कोई भी सुराग नहीं

पुलिस मौके पह पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस अभी उक्त घटनाओ के आरोेपियों को सर्च कर रही है मगर अभी तक कोई भी सुराग हाथ नही लगा।पुलिस को चकमा देकर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है।