हस्सूद | खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने हरसूद एसडीओपी व टीआई को दिए। इस पर एसडीओपी लोकेंद्र सिंह तथा टीआई राजकुमार राठौर ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी रवि पिता रामभरोस (33) निवासी बोंडगांव थाना छीपाबड़ जिला हरदा को गिरफ्तार किया। उसके द्वारा चुराई कई बाइक एमपी-12 जेडई-0213 भी जब्त की गई। साथ ही चोरी में प्रयुक्त की गई बाइक एमी-47 एमबी-1191 जब्त की गई। इसी तरह दूसरे आरोपी विक्रम पिता घनश्याम (22) निवासी काल्याखेड़ी थाना छीपाबड़ के कब्जे से चोरी की बाइक एमपी-47 जेडसी- 5247 जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश करने पर जेल वारंट जारी किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक हरिओम मीणा, लक्ष्मी नारायण चौरे, आरक्षक दिलीप, रघुवीर जाटव, साइबर सेल से जितेंद्र राठौर व सुनील की भूमिका रही।