हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि गुरूवार को खनिज विभाग के दल ने हरदा से टिमरनी रोड़ पर अवैध परिवहन की जांच की। जांच के दौरान बिना नम्बर का स्वराज ट्रेक्टर द्वारा रेत का अवैध परिवहन पाए जाने पर ट्रेक्टर जप्त कर थाना टिमरनी मे खडा किया गया। ट्रेक्टर पर गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया कि इसके पूर्व बुधवार को खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल ने हरदा से छीपनेर रोड पर अवैध परिवहन की जांच की। जांच के दौरान बिना नम्बर का एक जान डियर और एक पावरटेक ट्रेक्टर द्वारा बिना अभिवहन पास परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे खड़े किये गये है। दोनों ट्रेक्टर पर गौण खनिज नियमो के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।