गुवाहाटी: गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर वैस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। वैस्टइंडीज टीम की ओर से केरोन पॉवेल और चंद्रपाल हेमराज ने शुरुआत की। हालांकि पांचवें ओवर में ही वैस्टइंडीज को तब झटका लगा जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हेमराज की गिल्लियां उड़ा दीं। हेमरान ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाए। इसके बाद पावेल और शाई होप ने धीरे-धीरे वैस्टइंडीज का स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन तभी भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने स्ट्राइक करते हुए पावेल को धवन के हाथों कैच आऊट करा दिया। पावेल ने 39 गेंदों में छह चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।
84 रनों पर दो विकेट गिरने पर वैस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर मार्लोन सैमुअल्स क्रीज पर आए लेकिन वह भी स्पिनर यजुवेंद्र चहल की एक घूमते गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद शमी ने शाई होप का विकेट झटकाकर वैस्टइंडीज को चौथा झटका दे दिया। शाई होप ने 51 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उधर, हिटमेयर अलग ही टच में नजर आए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रोववेन पावेल के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाई। पावेल 22 रनों पर भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब क्रीज पर हिटमेयर के साथ वैस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर बने हुए हैं।
रिषभ पंत ने किया डैब्यू

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए कप्तान विराट कोहली को विंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीका से विश्राम दिए जाने की अटकलें चल रही थीं। विराट को एशिया कप में आराम दिया गया था और रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी।