ब्रेकिंग
स्टाइलिश साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी का बोल्ड अवतार, देखें एक्ट्रेस का सेक्सी अंदाज जीत का प्रमाणपत्र ले, मध्य रात्रि में पैदल पहुंचे कान्हा बाबा, अभिजीत शाह ने सोडलपुर में मानी थी मन... Harda: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ दिवस मनाया गया | Harda: श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 21 जनवरी को होगी | Harda: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये आवेदन करें | Harda: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये 31 दिसम्बर तक आवेदन करें | Harda: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर छीपाबड़ में निकाली भव्य कलश यात्रा | Khandwa News: राज्य आनंद संस्थान द्वारा विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन | 10 Rupee Note : इस 10 रुपयें के नोट से बन सकतें हैं लखपति, जानें कैसे PM Kisan Yojana : चुनाव के बाद किसानों को बड़ा झटका, इन को नहीं मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त

राजेश हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी और प्रेमी जैल की सलाखों में

हरदा। जिले में राजेश हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा किया जिसमें मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार 12-13 अक्टूम्बर दरमियानी रात में शिक्षक कालोनी में रहने वाले राजेश राजपूत दरबार पिता रामराज राजपूत की हत्या के मामला का खुलासा हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित कुल पांच आरोपी बनाए गए हैं जिनमें से तीन आरोपी जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और जिनकी तलाश की जा रही है जो कि जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटी हरदा निवासी प्रकाश फाड़क जाट उर्फ पीपी उर्फ राहुल जाट पिता भगत सिंह फाड़क को कन्नौद जिला देवास में पकड़ा गया प्रकाश से पूछताछ में उसने बताया कि मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ मनु से विगत 2 वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते मृतक से तलाक के संबंध में दबाव बनाया गया था मृतक द्वारा तलाक नहीं दिए जाने के कारण प्रकाश एवं उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर मृतक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयोग की गई धारधार दराती सहित खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल वाहन पल्सर जप्त कर ली है। हत्याकांड के खुलासे में हरदा थाना प्रभारी दरश्यामकर उपनिरिक्षक ओ पी यादव, सउनि मनोज दुबे, संतोष बामने, प्रधान आरक्षक रामभोग शर्मा, सुनीत गुप्ता, आरक्षक मनोज रघुवंशी, सजन सिह, ,प्रवीण रघुवंशी, मीना उइके, एवं सायबर सेल आरक्षक संजय यादव, तुषार का विशेष योगदान रहा।

पोस्ट ऑफिस में एजेंट था मृतक, घटना के बाद रुपयों से भरा वेग भी गायब

मृतक हरदा पोस्ट ऑफिस में एजेंट था। जो प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस खाता धारकों से वसूली कर राशि जमा करने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन 1 लाख से 3 लाख तक वसूली की राशि भी आती थी। हत्याकांड के बाद मृतक का वेग ओर उसमे रखे जरूरी दस्तावेज, बैक पासबुक, चेक, सहित अन्य दस्तावेज भी गायब है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक के परिजनों में भय का वातावरण वह रो रो कर बुरा हाल है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!