ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

31 मई तक कोरोना संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत कर खुलेगा लाकडाउन

मकड़ाई समाचार जबलपुर। माइक्रो लेवल पर रणनीति बनाकर 31 मई तक संक्रमण की दर को शून्य प्रतिशत करना है। प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। क्योंकि ज्यादा लंबे समय तक लाकडाउन से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। लाकडाउन धीरे-धीरे वैज्ञानिक तरीके से कम किया जाए। यह निर्देश जबलपुर पहुंचे जिले के कोविड प्रभारी व सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए। जबलपुर प्रवास के दौरान सहकारिता मंत्री ने पनागर, मझौली, पाटन में कोरोना नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रयास की समीक्षा की और निरीक्षण भी किया।

पनागर क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की ली बैठक: सहकारिता व लोक सेवा प्रबंधन मंत्री भदौरिया ने पनागर विधानसभा क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तहसील कार्यालय जबलपुर में ली। बैठक में विधायक सुशील इंदु तिवारी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य उपस्थित थे। मैनेजमेंट टीम की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छा काम चल रहा है जिसके परिणाम स्वरुप ही संक्रमण की गति धीमी हुई है। उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रांति है उसे जन जागरूकता के माध्यम से दूर कर वैक्सीनेशन कराएं। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है अतः उसकी अग्रिम तैयारियां अभी से समुचित रूप से सुनिश्चित कर लिया जाए।

- Install Android App -

पांच हजार रुपये सहायता निधि हर माह: मंत्री भदौरिया ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें पांच हजार रुपये सहायता निधि प्रति माह देने का शासन ने निर्णय लिया है साथ ही उनके पढ़ाई लिखाई कि खर्चा भी वहन करेगी। वही ऐसे शासकीय सेवक जिनकी कोरोना की ड्यूटी के दौरान या अपने दायित्वों की पूर्ति के दौरान मृत्यु हो गई है उन्हें एक लाख की अनुग्रह राशि भी देने का निर्णय लिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली का किया निरीक्षण: बैठक के बाद कोविड प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ने कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे कारगर उपायों के बारे में जानकारी देकर अस्पताल का भ्रमण भी कराया तथा चिकित्सकीय उपकरण और आवश्यकता के बारे में बताया।

कोविड वार्ड का शुभारंभ: मंत्री भदौरिया ने कंटगी व पाटन के अस्पतालों का भी निरीक्षण कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं की जानकारी ली। टेलीमेडीशन सेंटर का अवलोकन कर प्राथमिक स्वास्थ्य कटंगी में कोविड मरीजों के लिए आठ बिस्तर सुनिशिचित कर कोविड वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।