ब्रेकिंग
PM Kisan Yojana : किसानों को मिली गुड न्यूज, इस दिन आ सकतीं हैं 16वीं किस्त, जानें Aaj ka rashifl: आज दिनांक 04/12/2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री गर्ग ने मतगणना उपरान्त सभी का आभार प्रकट किया हरदा से डॉ. दोगने व टिमरनी से श्री अभिजीत शाह निर्वाचित, देखे किसे कितने वोट मिले नर्मदापुरम की चारों विधानसभा से भाजपा विजय समर्थकों ने जुलूस निकाला, विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन... हरदा विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष खरे ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर दोगने को दिया जीत का प्रम... टिमरनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने अभिजीत शाह को दिया जीत का प्रमाण पत्र टिमरनी कांग्रेस अभिजीत शाह मकड़ाई चुनाव जीते, चाचा संजय शाह को हराया | Harda Big News: पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को हरदा विधानसभा की जनता ने दिया आशीर्वाद। 870 वोट से वि... Harda Update: हरदा विधानसभा चुनाव, 19 राउंड कंप्लीट 1011 से आगे...

स्टीफन ने आखिरी किताब में की ये 5 डरावनी भविष्यवाणियां, खोले खतरनाक राज

वॉशिंगटनः स्टीफन हॉकिंग ने अपनी आखिरी किताब में जीवन को लेकर डरावनी भविष्यवाणियां व खतरनाक खुलासे किए हैं।  प्रो. हॉकिंग की मौत के बाद हाल ही में उनके लेखों और निबंधों का संग्रह  ‘ब्रीफ आंसर्स टू द बिग क्वेश्चन्स’ (बड़े प्रश्नों के छोटे उत्तर) प्रकाशित हुआ है जिसमें धरती और इस पर  जीवन से जुड़े कई जरूरी रहस्यों से पर्दा उठाया गया है। इस महान वैज्ञानिक ने भयंकर जलवायु परिवर्तन से लेकर एलियन के आक्रमण तक की कई ऐसी बातें कहीं हैं जो आगे चलकर सच हो सकती हैं। खास बात यह है कि आशावादियों को हॉकिंग की इन भविष्यवाणियां डरावनी लग सकती हैं।

मां-बाप खुद को और बच्चों को करेंगे डिजाइन: स्टीफन हॉकिंग भविष्यवाणी करते हैं कि जेनेटिक एडिटिंग की तकनीक सुपरह्यूमन (महामानव) की एक नई जाति को जन्म देगी. लोग अपने जीन में एडिटिंग करके किसी खास गुण को पा सकेंगे. या किसी बुराई को छोड़ सकेंगे। या किसी पारिवारिक बीमारी को खत्म कर सकेंगे। लेकिन इसके जरिए तैयार होने वाली नई प्रजाति, एक ऐसी प्रजाति होगी जो खुद को और बेहतर तरह से डि़जाइन करने में सक्षम होगी।  ये प्रजाति बहुत तेजी से खुद से भी उन्नत मानव प्रजातियां बनाती जाएगी जिससे साधारण लोग इनसे कमजोर साबित होंगे और खत्म होते जाएंगे।

इंसान-रोबोट होंगे आमने-सामनेः 2017 में, प्रोफेसर हॉकिंग ने वियर्ड मैग्जीन से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में कहा था, ‘जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है।’ वे इस बात से डरे हुए थे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी प्रजाति को सामने ले आएगी जो इंसानों को बहुत पीछे छोड़ देगी। इसके बाद इंसान और रोबोट आमने-सामने खड़े हो सकते हैं।जाहिर सी बात है ऐसा अगर हुआ तो इंसान, रोबोट के सामने 19 ही साबित होगा।

 दूसरे ग्रहों और सौर मंडलों पर जाकर पड़ेगा बसनाः इस थियोरिटिकल भौतिक विज्ञानी का मानना था कि इंसान को ज्यादा वक्त तक दुनिया में बने रहने के लिए जरूरी है कि वह दूसरे ग्रहों और दूसरी सौर प्रणालियों पर अधिकार करे। उन्होंने कहा है, (दुनिया में) ज्यादा से ज्यादा फैलते जाना ही शायद वह उपाय है जो हमें, खुद हमसे बचा सकता है।  वे मानते थे ऐसा इसलिए होगा क्योंकि धरती के संसाधन इसकी जनसंख्या के लिए जल्द ही बहुत कम साबित होंगे। यह बात स्टीफन हॉकिंग ने नॉर्वे साइंस एंड आर्ट्स फेस्टिवल में कही थी।

तेजाब की तेज बारिश में भीग जाएगी धरतीः हॉकिंग की चिंता जलवायु परिवर्तन को लेकर भी थी, जो 2016 में डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बढ़ गई थी। हॉकिंग ने ट्रंप के पेरिस एग्रीमेंट से हाथ खींच लेने के बाद  कहा था, “ट्रंप का यह कदम धरती को बर्बादी की कगार पर धकेल सकता है। यह शुक्र ग्रह की तरह हो सकती है जिसका तापमान 250’C होगा और यहां सल्फ्यूरिक एसिड (खतरनाक तेजाब) की बारिश हुआ करेगी।”

एलियन धरती पर आए तो क्या हाल होगाः  वे यह भी सोचते थे कि अगर हमारा दुनिया के बाहर के जीवों से संपर्क होता है तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। 2010 में, उन्होंने डिस्कवरी चैनल से कहा था, “अगर एलियन यहां आते हैं तो वह हमें उससे ज्यादा प्रभावित करेगा जितना कोलबंस के अमेरिका पहुंचने ने किया था। ये स्थानीय अमेरिकियों के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ था । यानि हॉकिंग का कहना था कि एलियन के धरती पर आने से हम वैसे ही यहां से खत्म हो जाएंगे, जैसे अमेरिका के मूल निवासी कोलंबस के वहां पहुंचने के बाद खत्म हो गए।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!