भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाए हुए है, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ट्विटर पर शिवराज सरकार के खिलाफ 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला चलाए हुए हैं, और रोज एक नया सवाल शिवराज सरकार पर दाग रहे हैं, वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्विटर के माध्यम से शिवराज सरकार पर हमला बोला है।
सिंधिया ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘हमारे अन्नदाता पर जुल्म और अत्याचार की सारी हदें पार कर इस सरकार ने हज़ारों किसान भाइयों को आत्महत्या करने को मजबूर किया। इन चुनावों में हमारे अन्नदाता अपने ऊपर हुए हर एक जुल्म और ज्यादती का हिसाब कर इस सरकार की बिदाई तय करेंगे’। ज्योतिरादित्य सिंंधिया ने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि, ‘बहुत लूटा जनता को, किसानों पर खूब किया अत्याचार, मध्यप्रदेश वासियों की यही पुकार, अब बनाएंगें कांग्रेस सरकार’ , ‘खुशियां फिर से आने वाली हैं, भाजपा मध्यप्रदेश से जाने वाली है’।


