रायपुर। विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव की हाई प्रोफाइल सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के विरुद्घ नगर निगम राजनांदगांव के पार्षद दीपक यादव को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजनीतिक हलको में यह चर्चा है कि भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह को अजीत जोगी के एक पार्षद चुनौती देंगे।
राजनांदगांव से पहले अजीत जोगी ने स्वयं चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था पर बाद में अपना नाम वापस ले दिया था। उसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर इस सीट पर जकांछ किसे मैदान में उतारेगी। भाजपा के रमन सिंह के बाद कांग्रेस ने जब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतार दिया तो इस सीट पर लड़ाई का स्वरुप और बदल गया।
ऐसे में एक बार फिर यहां से गठबंधन उम्मीदवार के नाम को लेकर कयास लगने लगे थे। नामांकन के अंतिम दिन जकांछ ने नगर निगम राजनांदगांव के पार्षद दीपक यादव को मुख्यमंत्री के विरुद्घ दल का उम्मीदवार बनाया। दीपक यादव को तत्काल फार्म बी देकर नामांकन करने का निर्देश पार्टी ने दिया। अब देखना है कि रमन सिंह व करुणा शुक्ला के साथ दीपक यादव इस लड़ाई को कितनी मजबूती से लड़ते हैं।


