रायपुर । दंतेवाड़ा से विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार देवकी कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए समाजवादी पार्टी का टिकट लौटा दिया। कहा कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह किसी भी दल से चुनाव न लड़े। छबिंद्र अब दंतेवाड़ा से निर्दल उम्मीदवारी करेंगे। वर्तमान चुनाव की यह पहली घटना है कि किसी उम्मीदवार ने राजनीतिक दल का टिकट लौटाया हो।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में महेंद्र कर्मा की हत्या के बाद वहां की राजनीतिक विरासत देवकी कर्मा को मिली और वह दंतेवाड़ा से विधायक हो गई। देवकी के पुत्र छबिंद्र कर्मा वहां की स्थानीय कांग्रेस की राजनीति देखते रहे। छबिंद्र ने कांग्रेस से टिकट का दावा किया था।
कयास भी लगाया जा रहा था कि इस बार कांग्रेस देवकी कर्मा की जगह छबिंद्र कर्मा को मैदान में उतार दे पर ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने जब पुनः देवकी कर्मा में ही आस्था जगाई तो छबिंद्र कर्मा कांग्रेस से बागी हो गए। कांग्रेस के दिग्गज भूपेश बघेल सहित अन्य लोगों ने छबिंद्र को मनाने का प्रयास किया पर बात बनी नहीं।
छबिंद्र ने निर्दल मैदान में उतरने का निर्णय कर लिया। रविवार को समाजवादी पार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन ने अपने अपने आठ-आठ उम्मीदवारों का एलान किया तो छबिंद्र का नाम समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में शामिल था।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि छबिंद्र कर्मा सपा के दंतेवाड़ा से उम्मीदवार हैं। उधर मंगलवार को छबिंद्र कर्मा ने यह कहते हुए सपा का टिकट लौटा दिया कि दंतेवाड़ा के समर्थकों ने यह कहा है कि वे किसी दल से चुनाव न लड़े। छबिंद्र कर्मा अब निर्दल उम्मीदवारी करेंगे।
