हरदा /कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग श्री आर.पी. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में तवा परियोजना के कमान्ड क्षेत्र अंतर्गत रबी सिंचाई हेतु तवा बांध से 22 अक्टूबर को तवा बांयी तट मुख्य नहर में 595 क्यूसेक्स जलप्रवाह छोड़ दिया गया है। बांध से छोडे़ जाने वाले जलप्रवाह की मात्रा में धीरे-धीरे वृद्धि की जावेगी। इस जलप्रवाह के 23 अक्टूबर की रात्रि में जिले की बांयी मुख्य नहर में पहुँचने की संभावना है।समस्या/षिकायत की सूचना विभाग में देने हेतु जिले में हरदा एवं टिमरनी संभागों में पृथक-पृथक सिंचाई कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिनमें हरदा कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07577-222065 तथा टिमरनी कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07573-230041 है।उन्होने तवा कमान्ड क्षेत्र के समस्त कृषकगणों से अनुरोध किया है कि वे नहरों में अवरोध (हेडअप) लगाकर जलप्रवाह बाधित न करें तथा रबी सिंचाई हेतु विभाग द्वारा बनाई गई नहर संचालन तथा जलप्रबंधन व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।


