देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है। केंद्र सरकार ने विवादों में उलझे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से सारे अधिकार वापस ले लिए हैं। नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है।
नागेश्वर राव ने कामकाज संभालते हुए कई अफसरों का तबादला कर दिया है और कई अफसरों की नियुक्ती भी की है। राकेश अस्थाना से जुड़े करप्शन मामले की जांच के लिए DIG तरुण गौबा, SP सतीश डागर और ज्वाइंट डारेक्टर मुरुगेसन को लाया गया है। इस नई टीम में शामिल सतीश डागर ने ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सलाखों के पीछे पहुंचाया था।
बता दें कि सतीश डागर ने ही योण शोषण का शिकार हुई साध्वियों को सामने आने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया था। हालांकि इस दौरान उन पर भी बहुत दबाव पड़ा, मगर वे नहीं झुके। डागर ने हिम्मत नहीं हारी और कुकर्मी राम रहीम को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया।


