जम्मू: सुन्दरबनी में पाकिस्तान की कायराना हरकत में शहीद हुये जवान रंजीत सिंह अपनी अंतिम यात्रा से एक दिन पहले पिता बने। उनकी नवजात पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने जब शमशान घाट पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। रंजीत सिंह की पत्नी अपनी एक दिन की बेटी के साथ अस्पताल से एंबूलेंस से सीधे शमशान भूमि पहुंची और अपने शहीद पति को अंतिम विदाई दी। रंजीत सिंह और उनकी पत्नी शादी के आठ वर्ष बाद माता-पिता बने पर अपनी रंजीत सिंह अपनी बच्ची का मुंह भी नहीं देख पाए और देशा के लिए कुर्बान हो गये। 22 अक्तूबर को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर सुन्दरबनी में जवानों पर हमला किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गये। हांलाकि आर्मी इस बात से इन्कार कर रही है कि यह बैट हमला था।


