विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे। उन्होंने राज्य के झालवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने सीबीआई कांड को राफेल मुद्दे से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल उठाए।
राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि कल रात देश के चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि CBI चीफ राफेल सौदे के पेपर इकट्ठा कर रहे थे, इसी जांच के डर से उनकी छुट्टी कर दी गई।
बता दें कि सीबीआई में मचे अंदरूनी घमासान के बाद प्रमुख आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को अचानक छुट्टी पर भेज दिया गया है। अधिकारियों को छुट्टी पर भेजते हुए सीबीआई हेड क्वाटर में स्थिति दोनों के ऑफिस को सील कर दिया गया है। वहीं ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है।


