मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर अपनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में दिशा का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं। इस वीडियो को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिशा पंचिंग बैग पर एक के बाद एक किक मारती दिख रही है। जिस तरह से दिशा भागते हुए पंचिंग बैग को किक मार रही हैं इसे देखने के बाद उनके फैंस क्रेजी हो गए है। कुछ घंटो पहले शेयर इस वीडियो को अब तक 13 लाख 98 हजार 258 व्यूज मिले है।
बता दें कि दिशा फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी जिसके लिए वो ट्रेनिंग लेती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो उसी ट्रेनिंग के दौरान की ही है। फिल्म में दिशा सलमान खान के साथ एक्शन स्टंट करती भी नजर आने वाली है। फिल्म की बात करें तो ‘भारत’ फिल्म सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा सुनिल ग्रोवर फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इनके अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही नजर आएंगी। फिल्म अगले साल 2019 की ईद पर रिलीज होगी।


