मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की स्टारर फिल्म “बधाई हो” बॉक्स अॉफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक कुल 51.35 करोड़ रुपये इक्ट्ठे कर लिए। जानकारी के लिए बता दें कि “बधाई हो” का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। आयुष्मान की यह पहली फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ही बंपर कमाई की है।
वहीं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” की बात करें तो फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई। “नमस्ते इंग्लैंड” की अभी तक की कुल कमाई 6.60 करोड़ ही रही।
“नमस्ते इंग्लैंड” फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है जो कि बधाई हो फिल्म की तुलना में काफी अधिक है। बता दें कि “नमस्ते इंग्लैंड” की शूटिंग भारत के अलावा विदेश में हुई तो वहीं बधाई हो फिल्म की शूटिंग दिल्ली और मेरठ में हुई है।


