नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए की महंगा होकर 6 माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी में आई सुस्ती से चांदी 20 रुपए फिसलकर 39,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.35 डॉलर की तेजी में 1231.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा हालांकि 1.90 डॉलर की गिरावट में 1234.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह वैश्विक बाजार में चांदी में तेजी रही और यह 0.02 डॉलर उछलकर 14.74 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला लेकिन दूसरी तरफ मुनाफावूसली का भी दबाव रहा। मंगलवार को वैश्विक बाजार में सोना तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,500
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,350
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,730
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,060
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800