मौत कब कहां किसे आ जाए इसके बारें में कोई नहीं जानता। एेसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ब्रिटेन में जहां एक प्रेग्नेंट महिला की मौत के कारण पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी। दरअसल, ग्रेट मैंचेस्टर की रहने वाली 35 साल किम्बरली नीड की रहस्यमयी परिस्थितयों में मौत हो जाती है तब वे 16 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। जब उसका पार्टनर ऑफिस से वापस लौटा तब उसने अपनी पत्नी की डैडबॉडी देखी। पुलिस को महिला के साथ किसी भी हिंसा के सबूत नहीं मिला जब डॉक्टर्स ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया तो चौंकाने वाली रिर्पोट सामने आई ।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत उसके दिल की धड़कन में गड़बड़ी से होती है पर ये हार्ट अटैक नहीं होता। डॉक्टर्स इसे सडन डैथ सिंड्रोम बताने लगे, जो किसी गैस की वजह से हुआ था। जब पुलिस ने परिवार से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में बात की, तो महिला की बहन उसकी मौत का कारण समझ गई। उसकी बहन ने बताया कि बचपन से ही उसकी बहन को परफ्यूम सूंघते रहने की आदत थी। ऐसा वो 12 साल की उम्र से कर रही थी। उसे इस चीज की लत लगी थी और वो लंबे समय से ये करती आ रही थी। डॉक्टर्स ये बात सुनकर दंग रह गए क्योंकि अत्याधिक परफ्यूम सूंघने से ब्यूटन और प्रोपेन सांस के द्वारा उसके खून में मिल गया और महिला की धड़कन रूकने से मौत हो गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है