सुकमा । छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक बीएसएफ जवान की तबियत खराब होने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तोंगपाल थाने के अंतर्गत नक्सली क्षेत्र में बीएसएफ जवान महेंद्र सिंह अलमोड़ा की नियुक्ति की गई थी।
बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद महेंद्र की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह उत्तराखंड का रहने वाला था। तोंगपाल टीआई विजय पटेल ने मामले की पुष्टि की है।