अतंरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली ने ऐसा करनामा कर दिखाया जिसपर यकीन करना मुश्किल है। कोहली ने विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी पारी का 81वां रन पूरा करते ही 10 हजार रन पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकाॅर्ड है वनडे में सबसे तेज दस हजारी बनने का।
17 साल बाद टूटा सचिन का रिकाॅर्ड
सचिन ने आज से 17 साल पहले यानि कि 31 मार्च 2001 को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर 10 हजार रन पूरे किए थे। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 266 मैचों की 259 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। वहीं कोहली ने 213 मैचों की 205 पारियों में ही यह आंकड़ा छू लिया है। इसी के साथ अब कोहली इस फाॅरमेट में सबसे तेज 10 हजारी बनने वाले दुनिया के इकलाैते बल्लेबाज बन गए।
यह रिकाॅर्ड भी किया ध्वस्त
कोहली ने सचिन का मात्र तेज 10 हजारी रिकाॅर्ड ही नहीं बल्कि विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी तोड़ा। सचिन विंडीज के खिलाफ 1573, राहुल द्रविड़ 1348 आैर साैरव गांगुली 1142 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली अब विंडीज के खिलाफ 1600 से ज्यादा रन बनाकर पहले स्थान पर आ गए हैँ।
अपनी सरजमीं पर बनाए सबसे तेज 4 हजार रन
इसके अलावा कोहली अपनी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए महज 78 पारियों का सहारा लिया। वहीं सचिन ने 92 आैर महेंद्र सिंह धोनी ने 99 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऐसा करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने
कोहली वनडे में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं।


