मुरैना: त्योहारों के सीजन में मिलवटी मिठाइयों और अन्य नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसे में खाद्य विभाग भी सतर्क है। मुरैना जिले के आसपास के गांव में मंगलवार को प्रशासनिक अमले और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है विभाग ने इलाके की शुक्ला दुग्ध डेयरी से बड़ी संख्या में नकली दूध और घी बनाने की सामग्री पकड़ी है। विभाग ने डेयरी से हजार लीटर घातक केमिकल, ग्लूकोज पाउटर के 500 कट्टे, 500 टीन रिफाइंड और दूध पाउडर के पैकेट समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। प्रशासन और खाद्य विभाग ने सैम्पलिंग करते हुए डेयरी को सील कर दिया है और रात होने का फायदा उठाकर आरोपी फिलहाल फरार हो गए। पुलिस ने जब्त माल की कीमत 55 लाख रुपए आंकी है। मुरैना जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब नकली दूध बनाने का सामान डेयरियों से मिला हो। इससे पहले भी कई बार प्रशासन ने नकली दूध बनाने का सामान पकड़ा है।लेकिन सटीक और उचित कार्रवाई ना होने के चलते नकली दूध बनाने वाले और मिलावट खोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
