तरुण गौर सवांददाता हरदा/ पीपल्या, जलसंसाधन विभाग द्वारा आमाखाल में सुकनी नदी पर साढे पंद्रह करोड़ की लागत से बनाए गए अटल सरोवर जलाशय से बुधवार को नहरों में पानी छोड़ दिया गया । आमाखाल नहर संस्था अध्यक्ष लवकुश गौर द्वारा डेम पर पहुँचकर नहर का पूजन कर गेट खोला गया । नहरों में पानी छोड़ने के बाद किसानों ने सिंचाई भी प्रारम्भ कर दी । नहरों में पानी आने से किसानों के चेहरे खिल गए । इस अवसर पर नहर संस्था अध्यक्ष लवकुश गौर के साथ किसान विष्णु गौर, दिनेश गौर, रामदास गुर्जर, आमाखाल डेम का चौकीदार अमरदास उपस्थित थे ।
चार गॉवों की 830 हेक्टेयर जमीन होती है सिंचित :
आमाखाल के अटल सरोवर जलाशय के नहर संस्था अध्यक्ष लवकुश गौर ने बताया कि डेम से मुख्य दो शाखाएँ निकली हुई है । पहली शाखा से आमाखाल एवं महेंद्रगॉव की जमीन सिंचित होती है । वहीं दूसरी शाखा से गोमगॉव, रामपुरी एवं काशीपुरा के खेतों में सिंचाई होती है । अटल सरोवर से निकली नहरों से लगभग 830 हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है ।
डेम का ओवरफ्लो हुआ बंद, सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी :
क्षेत्र में कम बारिश होने के कारण अटल सरोवर जलाशय का ओवरफ्लों बंद हो चुका है । हालाकि बारिश में डेम का लेबल 329.80 फुल लेवल टैंक भर चुका था । लेकिन सहायक नदियों में पानी कम होने से डेम का ओवरफ्लो बंद हो चुका है । अटल सरोवर जलाशय आमाखाल के सहायक यंत्री के के गुर्जर ने बताया कि डेम में पानी का स्तर पूर्ण रूप से है । किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा ।
