नई दिल्लीः सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा करते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने चारों संदिग्धों को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से IB (Intelligence Bureau) के कार्ड मौजूद थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। वर्मा के सुरक्षा गार्ड के मुताबिक, ये लोग सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर के घर के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे।
शक होने पर सुरक्षागार्ड उन्हें पकड़कर घर के अंदर ले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चारों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं और साथ में IB के जो कार्ड मिले हैं, उन पर इनके पोस्ट के बारे में भी जानकारी है। बताया जा रहा है कि ये चारों देर रात को ही वर्मा के घर के बाहर पहुंच गए थे।
बता दें कि मंगलवार देर रात को आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह पर नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। दरअसल, वर्मा और अस्थाना के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसमें केंद्र ने दखलन्दाजी करते हुए दोनों से उनके अधिकार छीन कर उन्हेें छुट्टी पर भेज दिया।


