नई दिल्लीः चीनी सैनिकों ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की है। आईटीबीपी सूत्रों के मुताबिक चीन के सैनिकों ने 27 सितंबर को लद्दाख के ट्रिग चोटी इलाके में हेलीकॉप्टरों के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश की। आईटीबीपी रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हेलीकॉप्टरों ने सुबह-सुबह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पार की और लद्दाख में घुसकर करीब 10 मिनट तक भारतीय सीमा में मंडराते रहे।
उल्लेखनीय है कि ITBP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सेना ने अगस्त महीने में तीन बार भारत में घुसपैठ की कोशिश की। आईटीबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने उत्तराखंड के बाराहोती में 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश, जिसका आईटीबीपी ने विरोध किया था।


