फैजाबाद: बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक अमेठी का रहने वाला है। पत्र में बाबरी मस्जिद की पैरवी छोड़ने की बात कही गई थी।
बता दें कि, इस पत्र में सूर्य प्रकाश ने बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकारों को पाकिस्तान भेजने की धमकी दी थी। उसने कहा कि मैंने तुम्हारा बहुत बड़ा भू-भाग 1947 में पाकिस्तान को दे दिया है। बाबरी पक्षकार खुशियां देते हैं तो उन्हें गले लगा लिया जाएगा। यदि बेजा रार और अनुचित हक जताया तो सीमा पार खदेड़ दिया जाएगा, क्योंकि भारत 600 राजन्य परिवारों की रियासत है जो महाराज श्रीराम के वशंज हैं। यह हिंदुओं का हिस्सा है। आपको इसे समझना होगा।
पत्र के मिलने के बाद इकबाल ने अपनी जान को खतरा बताया था। जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई । साथ ही उन्होंने मांग की है कि पत्र को प्रशासन के साथ साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी दिखाया जाए।


