नई दिल्ली: राजस्थान दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। अच्छा नारा है फिर जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एमएलए ने एक महिला का बलात्कार किया तो प्रधानमंत्री चुप रहे। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के समर्थन में अच्छा नारा दिया, लेकिन जब उनके हितों की बात आई तो उन्होंने मौन धारण कर लिया।
इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं की कांग्रेस सेक्यूलर है और बीजेपी नहीं, लेकिन इस पार्टी के बीच सबसे बड़ा फर्क ये है की बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते है कि महिलाओं को घर से नहीं निकलना चाहिए। आप आरएसएस की मीटिंग देख लीजिए कोई महिला नहीं दिखेगी।
उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस हमसे आगे निकल गई। महिला कांग्रेस सड़कों पर, शहरों में, गांव में सब जगह दिखाई दे रही हैं। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सभी विंग को पीछे छोड़ दिया है।
