श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ केरी क्षेत्र में हो रही है। सुरक्षाबलों के पास इन्पुट थे कि केरी के अथूरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। सेना की 29 आरआ, जम्मू कश्मीर एसओजी और सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च अभियान चलाया तो छिपे हुये आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। एसएसपी बारामूला इम्तियाज हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ हो रही है और अभी डिटेलस आई नहीं हैं।
