मुंबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के तहत चौथा मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। 29 अक्तूबर को खेले जाने वाला यह मुकाबला दिन-रात्रि प्रारूप में होना है। ऐसे में बीते दिनों स्टेडियम में मैच से पहले होती एक महत्वपूर्ण रस्म के लिए क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) दुविधा में पड़ गया था। दरअसल मैच शुरू होने से पहले ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में घंटा बजाने की परंपरा है। अब कंफर्म हो गया है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही घंटा बजाकर मैच शुरू करेंगे। बता दें कि इस स्टेडियम में आखिरी बार वर्ष 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जबकि पांच नवंबर 2006 को यहां आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार वनडे मैच खेला गया था। अब 9 सालों तक चले लंबे विवाद के बाद सीसीआई अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले चौथे वनडे के लिए वानखेड़े स्टेडियम को चुना गया था लेकिन बाद में इसे ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया।


