मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में है। खबरे थी कि वह निक के साथ अगले साल जनवरी में शादी रचाएंगी। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी और निक की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद रोमांटिक अंदाज में दिख रहे है। होने वाले पति निक के कंधे पर हाथ रख कर खड़ी प्रियंका ने फोटो पर कैप्शन लिखा, ‘Bae @Nick Jonas’।वहीं, निक भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, Red Dress। प्रियंका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि निक अब भारत में भी काफी कंफर्टेबल फील करते हैं। उन्होंने बताया कि जब मैं काम के सिलसिले में लोगों से मीटिंग कर रही थी तो निक यहां अपने दोस्तों से मिल रहे थे और टाइम स्पेंड कर रहे थे।


