बिधुत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान , 10 घंटे की जगह 4 घंटे मिल रही है विजली कैसे होगा खेतो का पलेवा,
मदन गौर बालागांव/किसानों ने रवि की सीजन की फसल की बोनी करने के लिऐ अपने खेतो की जुताई करने के बाद अपने खेत तैयार कर लिऐ किसानो ने पलेवा चालू कर दिया लेकिन विगद एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली के खेल से किसान परेशान है। चने और गेहूँ की बोनी करने के लिऐ खेतो मै पलेवा करने मै जुट गया किसान कभी मैन्टनेश के नाम कंभी फाल्ट कभी ओवर लोड का बहाना लेकर दिन और रात विजली की कटोती की जा रही अगर किसानो को लगातार दस घंटे बिजली नही मिलगे तो उसे दोहरी मार का सामना करना पडेगा विजली विल और डीजल का विल संकट से किसान हमेशा जूझता है कैसे गेहूँ चने की फसल ले पाऐगा बड़ी गंभीर समस्या को देखते हुऐ कुकरावत उपकेन्द्र फीटर से बिजली कंपनी दारा खेतो के लिऐ मोटर पंप सिचाई हेतु विजली प्रदाय की जाती है कुकरावत फीटर से दो दर्जन से अधिक गांवो मै कृषक विजली से सिचांई करते है हालिक कुकरावत उपकेन्द्र पर चार फीटर लगे है कुकरावत फीटर से ही विजली संचालित होती है ऐसे मै विजली घंटो बंद रहती है विजली कटोती से बालागांव एव आसपास के क्षेत्रों मै क ई घंटो विजली की कटोती की जा रही है या फिर कम वोल्टेज करके दि जाती है विजली से चलने वाले उपकरणों ठीक से चल नही पाते किसानो ने बताया कि अधिक समय विजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है लोगो की दिनचर्या पर दिन भर तेज गर्मी और उमस से परेशान है लोगों का कहना है कि विजली कटौती का निश्चित शेडूल होना चाहिए कटोती के चलते लोगो को पेयजल की समस्या रहती विजली कंपनी के अधिकारियों को इस और ध्यान देकर विजली व्यवस्था दुरूस्त करना चाहिऐ विजली कटोती को लेकर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों व किसानों मै भारी आक्रोश है
इस विषय पर संभावित अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ
