भोपाल: जैसै- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, नेता जनता को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने यह दावा कर दिया कि डंके की चोट पर मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। चुनाव संबंधी बैठक में झा ने कहा कि भारत में आज बीजेपी का युग है। यह युग इसलिए है क्योंकि बीजेपी सरकारें कुछ राज्यों में आने के बाद अन्य राज्यों के लोगों ने उनके कामकाज को देखा, सामाजिक सरोकारों को देखा, बीजेपी शासित राज्यों की खुशहाली को देखा और हमारे नेतृत्व की प्रामाणिकता को परखा।इसी का नतीजा है कि आज देश में बीजेपी अब तक सबसे मजबूत सरकार है और निर्णायक नेतृत्व है। मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को दिए निर्देश प्रभात झा ने कहा कि मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से बीजेपी की सरकारों के काम को समाज के बीच में पूरी ताकत और संपूर्ण परिश्रम के साथ ले जाने की आवश्यकता है। डंके की चोट पर आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में हमारी सरकार फिर से बनने वाली है। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है।
