उज्जैन: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाले एक मामला सामने आया है। गढ़कालिका के पास स्थित उर्दूपुरा में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने लाश के कपड़े बदले और लोगों के सामने झूठे आंसू बहाने लगा। पुलिस को शक हुआ तो यह सनसनीखेज हत्याकांड का मामला उजागर हुआ। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार बेटे ने आपसी विवाद में बुधवार रात पिता की हत्या कर दी। इसके बाद सुबह शव के कपड़े बदल दिए और दोपहर को पिता की मौत की सूचना दी। बेटे ने पुलिस व अन्य को पिता द्वारा आत्महत्या करने की कहानी बताई, लेकिन पुलिस की जांच में कहानी पलट गई। मृतक के शरीर पर कई घाव थे। एसे में पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो पूरा मामला संदिग्ध निकला। पुलिस ने बेटे को गिरफ्त में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं
जूस सेंटर चलाते थे बाप-बेटे
पुलिस के अनुसार उर्दूपुरा में दौलत सांखला और बेटा सोनू रहते हैं। दोनों जूस की दुकान संचालित करते हैं। गुरुवार दोपहर सोनू ने अपने परिजनों को पिता की आत्महत्या की सूचना दी। खबर मिलते ही जीवाजीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव का परीक्षण किया, तो कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस ने सोनू से पूछताछ शुरू की। इसमें आत्महत्या की कहानी हत्या में बदलने लगी


