शरणार्थियों को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नजरिया नहीं बदला है। ट्रंप ने मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा की तरफ बढ़ रहे लोगों को सीधे तौर पर वे अपने देश वापस जाएं और लाखों अन्य लोगों की तरह अमरीकी नागरिकता के लिए आवेदन करें।
स्थिती हो सकती है गंभीर
करीब 5,000 से 7,000 लोगों का कारवां, जिनमें ज्यादातर तीन लातिन अमरीकी देशों अल सल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला – से हैं, मेक्सिको के रास्ते अमरीका में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ रहा है। इस काफिले में शामिल लोगों के लिए ट्रंप का यह सीधा संदेश तब आया जब कुछ ही घंटे पहले उन्होंने कहा था कि वह लोगों को अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश करने से रोकने के लिए मेक्सिको से लगी देश की दक्षिणी सीमा पर सेना को तैनात कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने इस स्थिति को राष्ट्रीय आपातकाल बताया था।
साल में दूसरा घटना
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि काफिले के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम लोगों को अमरीका में अवैध रूप से रहने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वापस अपने देश जाइए और अगर आप आना चाहते हैं, तो लाखों अन्य लोगों की तरह नागरिकता के लिए आवेदन करिए। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शरणार्थियों के दल में बहुत से लोग बांग्लादेश समेत दक्षिण एशिया के लोग हैं। इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है जब शरणार्थी एक कारवां बनाकर कूच कर रहे हैं।
