ब्रेकिंग
हरसूद : सनातन धर्म भारत में अपनी पताका लगातार फहराएगा, इसलिए वनवासी क्षेत्र आया हूं। : बागेश्वरधाम ... आज दिनांक 24 सितंबर 2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे 10 हजार के अंदर पाएं टॉप 5G स्मार्टफोन, कीमत के साथ फीचर्स भी है नंबर वन, देखिए लिस्ट Fixed Deposit Scheme : खुश हुए इन बैंकों के खाताधारक, 399 दिनों की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज Harda big news: फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपियों को 7 साल की जेल,10 हजार जुर्माना Harda Big News : छिपाबड़ जीतू पंडित मर्डर केस, सिर में गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर गिरफ्ता... Harda News : गुरव समाज ने श्री महर्षि दधीचि की जयंती महोत्सव, धूमधाम से मनाया बाइक रैली निकाली। Harda News : ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 24 सितम्बर को | Harda News : ‘‘विकास रथ’’ 24 सितम्बर को से टिमरनी क्षेत्र की पंचायतों का भ्रमण कर विकास कार्यों की ज... Harda : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी किया टोल फ्री नंबर |

भारत की नजरें बढ़त बनाने पर, विंडीज के लिए कोहली पर अंकुश लगाना बड़ी चुनाैती

पुणेः विंडीज के जुझारू प्रदर्शन के दम पर दूसरा वनडे टाई रहने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कल तीसरे मैच में उतरेगी तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन के जरिए उसका इरादा बढ़त दुगुनी करने का होगा । भारत ने पहले मैच में विंडीज को आठ विकेट से हराया जबकि विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे विंडीज ने आखिरी गेंद पर टाई करा लिया । भुवनेश्वर और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत ने दोनों मैचों में कैरेबियाई टीम को 320 अधिक मौका दे दिया। अब दोनों की वापसी से पावरप्ले और डैथ ओवरों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होगा । इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ 16 वनडे और खेलने हैं । ऐसे में मध्यक्रम की अस्थिरता और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव जैसे मसलों से कप्तान विराट कोहली को पार पाना होगा । सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली टीम के प्रदर्शन की धुरी रहे हैं । उन्होंने लगातार दो शतक (140 और नाबाद 157) बनाये और अब तक 297 रन जोड़ चुके हैं । उनकी नजरें एक और बड़ी पारी पर लगी होंगी ।

धोनी पर उपयोगिता साबित करने का दवाब
अंबाती रायुडू ने 73 रन बनाकर चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत कर लिया । अब सवाल पांचवें, छठे और सातवें नंबर का है । महेंद्र सिंह धोनी (20) दूसरे वनडे में भी नहीं चल सके और उन पर अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी दबाव होगा । ऋषभ पंत से भी बड़ी पारी की उम्मीद है । टीम प्रबंधन उन पर भरोसा अभी कायम रख सकता है । भारत में दिन रात के मैचों में ओस की भूमिका अहम है । कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों को ओस के कारण गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हो रही थी । सीनियर स्पिनर रविंद्र जडेजा को अगर विश्व कप टीम में जगह पानी है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।

विंडीज के लिए कोहली पर अंकुश लगाना बड़ी चुनाैती
दूसरी ओर कैरेबियाई टीम के लिए युवा शिमरोन हेटमेयर श्रृंखला की खोज साबित हुए हैं जिन्होंने 106 और 94 रन की पारियां खेली । वह एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिये सिरदर्द बन सकते हैं । विकेटकीपर बल्लेबाज शाइ होप ने पिछले मैच में शतक जमाकर साबित कर दिया कि वह अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं । विंडीज को हालांकि कीरोन पावेल, चंद्रपाल हेमराज और रोवमैन पावेल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । मार्लोन सैमुअल्स और कप्तान जासन होल्डर भी आशातीत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं । गेंदबाजी में केमार रोच महंगे साबित हुए और स्पिनर देवेंद्र बिशू तथा एशले नर्स ने भी रन लुटाये । कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना उनके लिये बड़ी चुनौती होगी ।

टीमें :
भारत :
 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एम एस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव, के एल राहुल

विंडीज : जासन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशाने थामस ।

मैच का समय : दोपहर 1 . 30 से ।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!