रायपुर। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए बाकी बचे 12 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। एकात्म परिसर में आला नेताओं की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। उम्मीदवारों का नाम लेकर केंद्रीय पदाधिकारी दिल्ली जाएंगे, वहीं से घोषणा होगी। भाजपा के आला नेताओं ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने के कारण दूसरे चरण की घोषणा को रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह ने टिकट के दावेदारों की स्क्रीनिंग की और अब केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल भेजा जाएगा। हर सीट पर तीन से चार दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है।
तीन सांसदों के मैदान में उतारने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा, इसलिए चुनाव समिति ने पैनल तैयार किया है। बताया जा रहा है कि रामानुजगंज से रामविचार नेताम, वैशाली नगर से सरोज पांडेय और बलौदाबाजार से रमेश बैस के नाम पर चुनाव समिति में अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है, इसलिए यहां कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इस बीच, रायपुर उत्तर के दावेदारों ने एक बार फिर आला नेताओं से मुलाकात की।
जातिगत समीकरण के आधार पर यहां से सिंधी समाज और माहेश्वरी समाज के दावेदार सामने आ रहे हैं। वहीं, पार्टी के सर्वे में भी दो नेताओं का नाम प्रमुखता से उभरा है। सूत्रों की मानें तो रायपुर उत्तर से तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है।
