श्रीनगर: उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के हाजिन और चिटीबांडी इलाकों में सेना ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। अधिकारियों ने कहा कि हाजिन के खोस मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सेना के 13 आर.आर., एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. ने कासो चलाया। इस बीच चिटीबांडे गांव में सुरक्षाबलों ने कासो चलाया।
अधिकारियों ने कहा कि चिटीबांडे के लंगर मोहल्ला इलाके में सेना के 20 ग्रैनाडाइर यूनिट और एस.ओ.जी. के संयुक्त दल ने अभियान चलाया। हालांकि, दोनो अभियानों में आतंकियों के साथ किसी भी तरह के संपर्क की जानकारी नही मिली।


