लखनऊः राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीबीआई दफ्तर पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भिंड़त भी हो गई। जिसके चलते पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं।
इस पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि 18 घंटे काम करने वाले ने देश को लूट लिया है।
बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई में आज अपने दो शीर्षतम अफसरों डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के संभवत: आपसी विवाद की वजह से सुर्खियों में है। जिसके चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जिसको लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है। इसी कड़ी में राज बब्बर की अगुवाई में 26 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भिंड़त हो गई।


