पटवारी की शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं,बिजली कंपनी भी मौन
मकड़ाई समाचार हरदा।
केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण मध्यप्रदेश गुजरात के धन्ना सेठों का चारागाह बन गया है। खासतौर पर लगभग आधा दर्जन बड़ी कंपनियां हरदा जिले में अपना रसूख दिखाकर वैध-अवैध कार्य करते हुए माल कूटने में लगी हुई हैं। हालात यह हैं कि राजस्व विभाग के बड़े अधिकारी भी कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसे बेखौफ होकर गुजरात की एक बड़ी कंपनी आदर्श आचार संहिता का मजाक उड़ाते हुए अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से भंडारण कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अब तक न ही पंचायत और न ही विभाग से कोई अनुमति ली है। पूर्व में इस कंपनी पर विभाग द्वारा जुर्माना किया जा चुका है मगर इसके बाद भी अवैध उत्खनन और भंडारण का सिलसिला अभी तक बंद नहीं किया गया। कंपनी द्वारा यहां भंडारण में धनलोलुपों द्वारा जनसुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा इसके नतीजन यदि
बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। यहां मजदूरों के सर के ऊपर मौत मंडरा रही है। और नीचे मजदूर काम कर रहे है। कम्पनी के जिम्मेदार यहाँ रहते भी नही हर एक काम मजदूरों पर ओर सुपरवाइजर पर छोड़ कर करते है। जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य मे हो रही अनियमितता ओर आम राहगीरों को हो रही परेशानी से भी उन्हें कोई सरोकार नही।यहां पर स्थित अवैध भंडारण में भी मजदूरों के ऊपर मौत मंडरा रही और नीचे मजदूर काम कर रहे है। लेकिन इस ओर देखने वाला कोई नही।
भादूगांव में खनिज का अवैध दोहन, उंद्राकच्छ में भंडारण
जानकारी के मुताबिक टिमरनी तहसील में गुजरात की गॉवर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत और खनिज विभाग से अनुमति लिए बिना अवैधउत्खनन कर तय सीमा से अधिक भंडारण किया जा रहा है। इस कार्य में जनसुरक्षा का भी ध्यान न रखे जाने से कभी भी बड़ी जनहानि होने का खतरा मंडरा रहा है। भादूगांव पंचायत में चल रहे अवैध उत्खनन का उंद्राकच्छ के एक किसान प्रशांत वल्द मुरली शांडिल्य की भूमि पर भंडारण किया गया है। कंपनी द्वारा भूमि के व्यावसायिक इस्तेमाल हेतु डॉयवर्शन भी नहीं कराया गया है। डॉवर कंपनी के इस कार्य पर अब तक कोई रोक नहीं लगाई गई है। ग्रामपंचायत उंद्राकच्छ के उपसरपंच हरिओम पंवार ने कहा कि इस कार्य के लिए कंपनी ने पंचायत से अनुमति नहीं ली है। हमारी पंचायत द्वारा इस बारे में प्रस्ताव पास कर नोटिस दिया जाएगा। यह कंपनी अपने रसूख के चलते भारी उत्खनन कर भंडारण कर रही है। हल्के में पदस्थ एक पटवारी भगवान दास भाटी ने कहा कि उन्होंने कंपनी द्वारा की अनियमितता और लापरवाही के इस बारे में छह बार लिखित शिकायत कर विभाग को अवगत कराया है। इस पर कार्यवाही कर लगभग 40-45 लाख रूपए का जुर्माना किया गया इसके बाद भी कंपनी के अधिकारी अपना रसूख दिखाते हुए उत्खनन बंद नहीं कर रहे। इधर तहसीलदार अल्का एक्का से कंपनी द्वारा बिना भूमि डॉयवर्शन के अवैध भंडारण के बारे में चर्चा करना चाही तो फोन पिकअप नहीं हुआ।
हाईटैंशन लाइन तक भंडारण
टिमरनी तहसील में सड़क बना रही गॉवर कंपनी द्वारा रॉ-मटेरियल में अवैध उत्खनन कर खनिज का इस्तेमाल किया जा रहा है। भादुगांव के समीप मशीन से खुदाई कर लाए गए खनिज का भंडारण उंद्राकच्छ के एक किसान की भूमि पर किया जा रहा है। इसका भूमि परिवर्तन नहीं कराने के साथ भंडारण में भी जनसुरक्षा का जरा ध्यान नहीं रखा गया। कंपनी के अधिकारी समीप से गुजर रही
हाईटैंशन विद्युत लाइन तक भंडारण करा रहे हैं,इससे कभी भी बड़ी जनहानि होने की आशंका है। ज्ञातव्य रहे कि इस भंडारण के नजदीक ही विद्युत कंपनी का सबस्टेशन है जहां विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई।
क्या कहते हैं संबंधित अधिकारी
हां उक्त कंपनी पर पहले भी जुर्माने की कार्रवाई की जाचुकी है। इसकी उत्खनन की जांच कराकर पुनः कार्रवाई
की जाएगी।
अर्चना ताम्रकर, प्रभारी खनिज अधिकारी हरदा।


