धेनकनाल: धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने बताया कि पता चला है कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गए।
#FLASH Seven elephants dead after being reportedly electrocuted when they came in contact with a live wire near Kamalanga village in Dhenkanal district of Odisha. pic.twitter.com/ZpsbL9n0Tl
— ANI (@ANI) October 27, 2018

दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनी और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दी। यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई। तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर पड़े हुए थे। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड पास के धान के खेत से कैनल रोड की तरफ बढ़ रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

