मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स हर त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं। वहीं बॉलीवुड में भी इसका काफी उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक बच्चन ने भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। हाल ही में इस बात की जानकारी खुद अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, गुड लक महिलओं…और उन सभी पतियों को जिन्होंने अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखा है! मैंने रखा है। वहीं अभिषेक के अलावा आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट किया है। आयुष्मान ने करवाचौथ पर अपनी पत्नी ताहिरा के नाम का पहला अक्षय ‘त’ अपने हाथ लिखा है जिसकी तस्वीरे ट्वीट कर सभी के साथ साझा की है। तस्वीर पर आयुष्मान ने लिखा है, त= ताहिरा।


