मदन गौर बालागांव / पंचायत बाला गांव की शासकीय उचतर माध्यमिक शाला में आज शाला के विद्यार्थियों ने अपनी शाला मै शिक्षक नहीं होने के कारण स्कूल पर तालाबंदी कर विरोध जताया वहीं ग्राउंड पर एक घंटा धूप में बैठे रहे विद्यार्थियों का कहना है कि 3 दिन पहले हमने हरदा डीओ साहब को लिखित लेटर दिया था जिसमें हमने हमारी पढ़ाई नहीं होने के कारण शिक्षकों की कमी का जिक्र किया लेकिन विभाग द्वारा हमारे पत्र का जवाब नहीं आया इसके विरोध में हम सभी विद्यार्थियों ने तालाबंदी की और अगर शिक्षक की पूर्ति नहीं हुई तो हम अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार भी करेंगे हमारी शाला में 80 विद्यार्थियों के बीच मात्र नवमी दशमी और 11वीं में मात्र 2 शिक्षक रेगुलर हैं और 3 अतिथि शिक्षक हैं जिससे हमारी जुलाई से लेकर आज तक फिजिक्स केमिस्ट्री और अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं हो पाई इसी बात को लेकर हम सभी विद्यार्थियों ने तालाबंदी की बच्चो ने अर्धवार्षिक परीक्षा का वहिष्कार करने की भी धमकी मामला बढ़ते देख पालक भी स्कूल पहुंचे ग्राम के भूतपूर्व सरपंच प्रभुदयाल पटेल ने भी शिशा विभाग के अधिकारियों से मोबाइल द्वारा बात करनी चाहि लेकिन बात करने की तो बात दूर मोबाईल की घंटी बजती रही लेकिन किसी भी अधिकारी ने मोबाइल तक रिसीव नहीं किया फिर श्री गौर ने कलेक्टर एस विश्वनाथन से मोबाइल पर बात बात कर शिक्षकों की कमी से अवगत कराया कलेक्टर साहब ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्या का समाधान करने को कहा तब जाकर मामला शांत हुआ और छात्र छात्राओं ने ताला खोला इस मौके पर जनपद सदस्य गौरी शंकर शर्मा अनोखी गौर सरपंच पति अर्जुन बछानिया सहित ग्राम के ग्रामीण व पालक गण भी मौजूद थे।


