गाँवर कंट्रक्शन कम्पनी की लापरवाही से मजदूर की करंट लगने से मौत, मकड़ाई समाचार ने प्रशासन का कराया था ध्यान आकर्षित

मोहन गुर्जर
हरदा/ सिराली। जिले में काम कर रही गुजरात की गाँवर कंट्रक्शन कम्पनी की लापरवाही ने आज फिर एक मजदूर की जान ले ली। घटना में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है। जिसको लेकर मकड़ाई समाचार ने गत दिनों ही इस कंपनी की मनमानी ओर लापरवाही के सबद्ध में खबर प्रकशित कर शासन का ध्यान आकर्षित कराया था। खबर का शीर्षक ही था। कि ऊपर मौत मंडरा रही निचे मजदूर कर रहे काम और शनिवार को इसी कम्पनी का काम सिराली चारुवा मार्ग पर चल रहा था ओर एक गरीब मजदूर की जान चली गई। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन सड़क की पुलिया पर काम करते वक्त करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार चारुवा सिराली निर्माणाधीन मार्ग पर लोलांगरा के समीप पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें निर्भय दास पिता हरि राम गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी महेंद्रगांव खुटबाल सड़क पर ठेकेदार पेटी कांट्रेक्टर मनोज गोस्वामी के पास कार्य कर रहा था इसी दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया जिससे युवक की मौत हो गई जिसे सिराली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण में पूर्व में भी लाइन के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई थी इस दूसरी घटना से मजदूरों में भय व्याप्त है।


