नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 49वीं बार देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिए रूबरू होंगे। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा। बता दें कि पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को अलग-अलग मुद्दों पर देशवासियों से अपने मन की बात रखते हैं।
साथ लोगों द्वारा भेजे गए सुझाव और उनके विचार मन की बात में मोदी शेयर करते हैं। अपने पिछले संस्करण में प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों के शौर्य की सराहना की थी और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना की ताकत और शौर्य है कि दुश्मन अब हमारी तरफ आंख उठाने से पहले हजार बार सोचता है।


