ब्रेकिंग
10 हजार के अंदर पाएं टॉप 5G स्मार्टफोन, कीमत के साथ फीचर्स भी है नंबर वन, देखिए लिस्ट Fixed Deposit Scheme : खुश हुए इन बैंकों के खाताधारक, 399 दिनों की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज Harda big news: फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपियों को 7 साल की जेल,10 हजार जुर्माना Harda Big News : छिपाबड़ जीतू पंडित मर्डर केस, सिर में गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर गिरफ्ता... Harda News : गुरव समाज ने श्री महर्षि दधीचि की जयंती महोत्सव, धूमधाम से मनाया बाइक रैली निकाली। Harda News : ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 24 सितम्बर को | Harda News : ‘‘विकास रथ’’ 24 सितम्बर को से टिमरनी क्षेत्र की पंचायतों का भ्रमण कर विकास कार्यों की ज... Harda : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी किया टोल फ्री नंबर | Harda News : कलेक्टर श्री गर्ग ने शांति समिति की बैठक में की अपील | Harda News : अबगांवखुर्द में ‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’ 24 मार्च लगेंगे |

भारतीय वीर दल को मिल रहा भारी जनसमर्थन विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस का विगड़ सकता है समीकरण

रामनरेश गुर्जर मुरैना / जिले में इस बार भाजपा कांग्रेस बड़ी पार्टियों के मंसूबो पर भारतीय वीर दल पानी फेर सकता है। रविवार को जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय वीर दल के उमीदवार चौधरी सियाराम हरसाना की सभा गाँव विचकापुरा में हजारो लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर उनकी जीत सुनिश्चित कर दी । रविवार को भारतीय वीर दल की आमसभा का आयोजन हुआ जिसमें सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजय कसाना तथा उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह गुर्जर, प्रदेश प्रभारी चौधरी देवेन्द्र गुर्जर आगरा, राष्ट्रीय सचिव चौधरी रामबरन आगरा, प्रदेश सचिव मज़बूतसिंह पटेल, ज़िला ग्वालियर के ज़िला अध्यक्ष कल्याणसिंह कंसाना, श्रीराम फोज़ी , ग्वालियर संभाग के अध्यक्ष प्रमोद पीलवार, युवा संभाग अध्यक्ष Dr संदीप गुर्जर ,युवा महासचिव रामनरेश हरसाना, प्रदेश सचिव वरुण गुर्जर ,ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र मावी, पार्टी के प्रमोद भड़ाना फ़रीदाबाद , ज़िला कोषाध्यक्ष संतोष ज़रार, ज़िला उपाध्यक्ष देवेन्द्र फ़ौजी , शोपुर युवा ज़िला अध्यक्ष पवन गुर्जर, पूर्व RSS ज़िला प्रचारक रघुवरसिंह पहुँचे । आम सभा में जहा अतिथियों द्वारा जहा कांग्रेस भाजपा पार्टियों पर जमकर आरोप लगाया वह इनके द्वारा आम जनता के साथ किये गए झूठे वादे सिर्फ घोषणा वीर रहकर बनकर रह गए जनता को बताया गया। ओर क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि भारतीय वीर दल के उम्मीदवार को अपना आशिर्वाद देकर विजयी बनाने की अपील की ताकि क्षेत्र का विकास और किसानों भाइयो की युवाओ की समस्याओं को दूर किया जा सके। भारतीय वीर दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिती में सभी लोगों ने स्वयं प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने की शपथ ली । पुरे क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट माँगने का वचन दिया । पुरे ज़िला, विधानसभा व संभाग के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जोश के साथ अपने नेताओं का स्वागत किया । गायक कलाकर बनवारीलाल गुर्जर धौलपुर ने पार्टी के प्रचार में गीत गाकर लोगों का हंसाया गुदगुदाया । सभा मे
दिमनी विधानसभा अध्यक्ष भाई गब्बर सिंह कंसाना, सोमवीर गुर्जर व उनकी पूरी टीम, बिचकापुरा ग्रावासी तथा क्षेत्र के लोगों ने मिलकर बहुत ही सुंदर प्रोग्राम का आयोजन किया ।

विधानसभा से यह है प्रबल दावेदार

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में कुल वोटर 2 लाख 4 हजार है। जिसमे 1 लाख 15 हजार पुरुष और 89 हजार महिला मतदाता है।यहां 25 हजार गुर्जर, 35 हजार अनुसूचित जाति जनजाति 10 हजार मुसलमान, 40 हजार तोमर, 7 हजार कुशवाह, 10 हजार राठौर, 15 हजार ब्राह्मण सहित अन्य है। भारतीय वीर दल से सियाराम हरसाना, भाजपा से शिवपाल मंगल, कांग्रेस से रविंद्र तोमर बीएसपी छतर सिह तोमर प्रबल दावेदार है। यहां पर भारतीय वीर दल कम समय में ही एक मजबूत संगठन बनकर उभरा है जो बड़ी पार्टियों के सामने एक चुनोती है।,

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!