कांग्रेस नेता शशि थरूर का विवादों से पुराना नाता है। वह आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान देेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बिच्छू से कर दी।
थरूर रविवार को बेंगरलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आरएसएस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। जिसे न हाथ से हटाया जा सकता है और न ही चप्पल से मारा जा सकता है। अगर हाथ से हटाया तो बुरी तरह से काट लेगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी का मौजूदा व्यक्तित्व उनके समकक्षों के लिए निराशा का विषय बन गया है। ‘मोदित्व, मोदी प्लस हिंदुत्व’ के चलते वे संघ से भी ऊपर हो चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में मंत्रालय और अधिकार प्राप्त अफसरों को भी अपने फैसले पर प्रधानमंत्री दफ्तर से सहमति का इंतजार करना पड़ रहा है।
थरूर ने तंज कसते हुए कहा कि अब गृह मंत्री को पता नहीं है कि सीबीआई डायरेक्टर को बदला जा रहा है, विदेश मंत्री को सरकार की विदेश नीति में बदलाव की जानकारी नहीं है और रक्षा मंत्री को आखिरी पल तक राफले सौदे में किए गए बदलावों के बारे में पता नहीं होता। शशि थरूर ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कोई भी अच्छा हिंदू नहीं चाहता कि अयोध्या में राममंदिर बने।
