भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा नजदीक आते ही रैली और रोड शो ताबड़तोड़ किए जा रहे हैं। सियासी रण में जीत का शंखनाद करने के उद्देश्य से हर पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आठ सभाएं करेंगी। पार्टी ने उनका कार्यक्रम तय कर दिया है सभाएं उन स्थानों पर रखी जा रही हैं जहां पार्टी को सीटें बढ़ने की उम्मीद है। वह 16 नवंबर से प्रदेश में दौरे शुरू करेंगी। 26 तक आठ स्थानों पर सभाएं लेंगी। इसमें एक-एक सभा भोपाल और जबलपुर में भी शामिल है। इसके अलावा रीवा और चंबल संभाग में तीन-तीन सभाएं होंगी। बसपा का इन क्षेत्रों में प्रभाव है। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में सात स्थानों पर रोड शो करेंगे। जिन शहरों में केजरीवाल का रोड शो तय हुआ है उनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, छतरपुर, रीवा और जबलपुर शामिल है।


